Nitesh Tiwari की Ramayan का स्केल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ये लगभग कंफर्म हो चुका है कि Ranbir Kapoor और Sai Pallavi फिल्म में राम और सीता के रोल में दिखेंगे. उनके अलावा Yash रावण बनेंगे. हनुमान के रोल के लिए मेकर्स की Sunny Deol से बातचीत चल रही है. अब खबर आ रही है मेकर्स Vijay Sethupathi के पास भी पहुंचे हैं. पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को कास्ट करना चाहते हैं. उन्हें कहानी सुनाई गई जो कि उन्हें पसंद भी आई मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
Har Khabar Par Nazar